Homeहरदोईबैंक से लिया कर्ज अदा न करना पड़ा भारी, 2 लोगों की...

बैंक से लिया कर्ज अदा न करना पड़ा भारी, 2 लोगों की संपति हुई कुर्क

संडीला/हरदोई: संडीला कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में बैंक का कर्ज नहीं अदा करने पर दो लोगों की संपत्ति को कुर्क की गई है। नायब तहसीलदार यशवंत सिंह ने बताया कि थाना कासिमपुर तहत ग्राम मीठी निवासी संजय कुमार ने शहपुर चमराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 7,50,682 लाख का कर्ज लिया था।

नायब तहसीलदार ने बताया कि संजय ने कर्ज अदा नहीं किया। इस पर बैंक द्वारा तहसील से वसूली के लिए आरसी जारी की थी। उसी क्रम में सोमवार को तहसील कर्मचारियों द्वारा इनकी संपत्ति पर लाल झंडी लगाकर कुर्क कर दिया गया।

ग्राम दिवारी निवासी राजेंद्र द्वारा भी बैंक ऑफ इंडिया से 12,87,582 रुपये कर्ज लिया गया था। इसको समय से अदा न करने पर उनके कारखाने की कुर्की कर दी गई। इस मौके पर अमीन, पवन दीक्षित, रामासरे शिव सिंह, रमेश पाल, अनिल द्विवेदी, विजय बहादुर राम बाबू आदि तहसील कर्मचारी मौजूद रहे

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना