संडीला/हरदोई: संडीला कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में बैंक का कर्ज नहीं अदा करने पर दो लोगों की संपत्ति को कुर्क की गई है। नायब तहसीलदार यशवंत सिंह ने बताया कि थाना कासिमपुर तहत ग्राम मीठी निवासी संजय कुमार ने शहपुर चमराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 7,50,682 लाख का कर्ज लिया था।
नायब तहसीलदार ने बताया कि संजय ने कर्ज अदा नहीं किया। इस पर बैंक द्वारा तहसील से वसूली के लिए आरसी जारी की थी। उसी क्रम में सोमवार को तहसील कर्मचारियों द्वारा इनकी संपत्ति पर लाल झंडी लगाकर कुर्क कर दिया गया।
- यह भी पढ़ें-
- राज्यमंत्री, डीएम और सीडीओ ने गर्भवती महिला की कराई गोद भराई
- हमारे प्यार का सबसे बड़ा विरोधी था, इसीलिए गोली मार दी
- तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 किसानों की मौत
ग्राम दिवारी निवासी राजेंद्र द्वारा भी बैंक ऑफ इंडिया से 12,87,582 रुपये कर्ज लिया गया था। इसको समय से अदा न करने पर उनके कारखाने की कुर्की कर दी गई। इस मौके पर अमीन, पवन दीक्षित, रामासरे शिव सिंह, रमेश पाल, अनिल द्विवेदी, विजय बहादुर राम बाबू आदि तहसील कर्मचारी मौजूद रहे
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)