पिहानी/हरदोई। पुलिस पिकेट की चौकसी के बीच शातिर चोरों ने अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बेख़ौफ़ होकर वहीं बैठ कर बड़े आराम से शराब भी पी और फिर लाखों की नगदी, अंग्रेजी शराब और बीयर की चोरी कर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में हामिद अली इंटर कालेज के सामने अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप है। उसी के बगल में पुलिस की पिकेट भी तैनात रहती है।
- यह भी पढ़ें-
- हरदोई में स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, 4 छात्र झुलसे
- नशे में धुत 2 भाइयों ने महिला को मारी गोली, हुई मौत
- यूपी में इन जिलों में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश अलर्ट
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पिहानी पुलिस की नाक में दम किए शातिर चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़ कर अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में घुस कर चोरों ने वहां से 01 लाख 14 हज़ार की अग्रेंजी शराब और 65 हज़ार रुपये की बीयर ले गए।
डीवीआर भी ले गए साथ
इसके अलावा दुकान में रखी लाखों की नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया। शातिर चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तक उठा ले गए ताकि cctv कैमरे का विडियो से उनकी पहचान न हो सके।
शनिवार की सुबह जब पड़ोस के लोग पहुंचे और पड़ोस की दुकान का शटर टूटा हुआ देखा,तो उन्होंने संचालक शिब्बू गुप्ता को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि शिब्बू गुप्ता अपनी बहन के यहां पीलीभीत गया हुआ था। घटना की जानकारी होते ही एसआई मोहम्मद अज़ीम मौके पर पहुंचे और गहराई से सारी छानबीन की।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)