Homeहरदोईहरदोई के इस डिग्री कॉलेज ने बी.एड. संकाय के सभी विद्यार्थी लगातार...

हरदोई के इस डिग्री कॉलेज ने बी.एड. संकाय के सभी विद्यार्थी लगातार 9 वर्षो से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो रचा नया कीर्तिमान

हरदोई: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बी.एड. तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे डाॅ.राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अल्लीपुर, हरदोई के के सभी विद्यार्थियो ने लगातार 9 वर्षो से प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होकर रिकॉर्ड बनाया।

इस अवसर संस्थापक-प्रबन्धक डाॅ.सुशील चन्द्र त्रिवेदी”मधुपेश” ने सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों को और उनके सम्मानित अभिभावक को शुभकामनायें दी। उन्होने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षण – प्रशिक्षण और छात्र व छात्राओ के कठिन परिश्रम का परिणाम स्वरूप यह उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त हो सका है ।

महाविद्यालय के बी.एड. संकाय के सभी बच्चे लगातार नौ वर्षो से प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हो रहे यह महाविद्यालय और पूरे हरदोई जनपद के लिए गौरव की बात है ।महाविद्यालय मे बी.एड. के साथ-साथ विगत सत्रो से बी.ए., बी.एस सी.,बी.काम.,एम.ए., एम.एस-सी. जनपद मे ही नही वरन विश्वविद्यालय मे सर्वोत्तम प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त करना अपने मे एक कीर्तिमान है ।

वही खेलकूद मे अन्तर्महाविद्यालीय प्रतियोगिताओ विजेता होकर विश्वविद्यालय मे अपना परचम लहराया है। इस बार बी.एड. में रूचि सिंह ने 81.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, फाल्गुनी अग्निहोत्री ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अंकिता पाण्डेय और रितिका गुप्ता ने 79.4 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया 78 बच्चो ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये जबकि 19 बच्चे ने 65 प्रतिशत से अधिक अंको को प्राप्त किया। रूचि सिंह ने तृतीय प्रश्नपत्र मे सर्वाधिक 88 अंक प्राप्त तथा कई बच्चों ने 80 अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

विभागाध्यक्ष डाॅ.शशिकान्त पाण्डेय ने सभी बच्चो मिष्ठान खिलाकर बधाई दी । इस अवसर पर आनन्द विशारद, डाॅ. विवेक बाजपेयी, डाॅ. सुबोध कुमार ,आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें