Homeहरदोईडीजे को लेकर हंगामा करना पड़ा भारी, दूल्हा समेत 3 पर एफआईआर

डीजे को लेकर हंगामा करना पड़ा भारी, दूल्हा समेत 3 पर एफआईआर

Hardoi: टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में बारातियों ने डीजे संचालक की पिटाई कर दी। डीजे संचालक ने आरोप लगाया है कि बारात में आये लोगों ने उसके डीजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

टड़ियावां के विनोद गुप्ता पुत्र राजबहादुर गुप्ता डीजे संचालक हैं। पुलिस को दी तहरीर में विनोद गुप्ता ने कहा कि 22 फरवरी की देर रात महमदापुर के मजरा पनिहैया गांव के वीरेश सिंह की पुत्री की शादी को लेकर कस्बे के मैरिज लॉन में समारोह चल रहा था।

पुलिस में दी तहरीर में बताया गया है कि उसी बीच बारातियों में किसी बात को लेकर दूल्हे और उसके बहनोई उसे गाली-गलौज करने लगे। इस पर उसने विरोध जताया तो सभी इसी बीच लगभग एक दर्जन बारातियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं डीजे साउंड सिस्टम में ईंट-पत्थरों से तोड़फोड़ करते हुए काफी नुकसान पहुंचाया।

एसएचओ नित्यानंद सिंह ने बताया है कि मामले में दूल्हे और उसके बहनोई के अलावा चचेरे भाई व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद विधिक कार्यवायी की जाएगी.

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट