Home हरदोई मासूमों को बचाने जब धधकती आग में कूद पड़े 2 पुलिस कर्मी

मासूमों को बचाने जब धधकती आग में कूद पड़े 2 पुलिस कर्मी

हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नर्मदा गेट के सामने लोहे व फर्नीचर की दुकान व गोदाम में रविवार दोपहर आग लग गई. चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे वहां चीख पुकार मच गया। तभी 2 पुलिस कर्मी को पता चला कि दुकान में दो मासूम बच्चें फंसे हैं।

तो दोनों पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह किया बिना दुकान में आग में घुस कर उनको सकुशल बाहर निकाला। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शाहाबाद कस्बा निवासी बाबूराम की कस्बे के मुख्य बाजार में घर है। यहीं घर के आगे राजा लोहा और आशीर्वाद नाम से फर्नीचर की दुकानें है। उसके पीछे ही गोदाम व आवास है।

रविवार की सुबह नौ बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों में दुकान व गोदाम धू-धू कर जलने लगे। इससे आसपास के लोग जमा हो गए।

मसीहा बने पुलिस कर्मी

आग बहुत तेज हो गई थी और घर में दो मासूम बच्चे रह गए थे। लोग बच्चों को बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन अंदर जाने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था। तभी दो पुलिस कर्मी बिना अपनी परवाह किये जलती आग में अंदर घुसे और दोनों बच्चों को मसीहा बनकर सकुशल आग से बाहर निकाल लाये। 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...