हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बावन चुंगी पर सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव रहने वाली 40 वर्षीय सुमन की शादी गांव रहने वाले अजय शुक्ला के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। वर्ष 2012 में सुमन ने पति के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज करा दिया। इसी मामले में बुधवार को सुमन गांव से तारीख लेने के लिए हरदोई आई थी।
- यह भी पढ़ें –
- हरदोई का एक ऐसा सिपाही, जो बना परिंदों का मसीहा
- गलत तरीके से वित्तीय लेन-देन करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई: जिलाधिकारी
तारीख लेने के बाद बावन चुंगी के पास सब्जी खरीदने के लिए पैदल ही सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सुमन को रौंद दिया। सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर सुमन के परिजनों के साथ ही अजय शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।