हरदोई: जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला का शव फांसी पर लटकता मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका की मां ने हत्या की बात कर रही है। हालांकि अभी तक मृतका की मां ने तहरीर नहीं दी है।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के थाना व बांगरमऊ निवासी मां मैना ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी की शादी डेढ़ वर्ष पहले माधौगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सुजीत के साथ की थी। अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था।
- यह भी पढ़ें-
- देबरा घाट पर 166 करोड़ रुपये से बनेगा 1751 मीटर लंबा पुल
- 10-10 हजार रूपये के 03 इनामिया शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगलवार की शाम को सुजीत किसी काम से दिल्ली गया था। बताया गया कि एक दिन पहले देर रात दोनों के बीच बातचीत हुई थी। जिसके बाद ही खफा होकर लक्ष्मी ने घर के अंदर कमरे में साड़ी का फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना
पाकर मृतका की मां मैना देवी मौके पर पहुंची। मैना देवी ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। अभी तहरीर नहीं दी है। वहीं थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)