हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव दुकान में पड़ा मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किये। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरियामऊ रहने वाले सुरेश (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव महगवां-संडीला मार्ग पर बनी उसकी ही अर्ध निर्मित दुकान में पड़ा मिला। बताया जा रहा है मृतक खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
सुरेश के दो गोली लगी है एक गोली पेट में और एक सीने पर लगी है। उसका शव चारपाई से नीचे पड़ा मिला। राहगीरों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सुरेश अपने परिजनों से अलग रहता था।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र, सीओ संडीला शिल्पा कुमारी और अतरौली के प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने जुटाए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि मजदूर सुरेश की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के सीने में गोली लगी है। पास में एक 312 बोर का कारतूस का खोखा भी पड़ा मिला है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिसने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Latest हरदोई न्यूज़ के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- हरदोई न्यूज़: निजी स्कूलों में पढ़ रहे 527 विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेंगे 5-5 हजार रुपये
- हरदोई न्यूज़: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत