Homeहरदोई20 वर्षीय युवक की रजबहा में डूबने से हुई मौत, घर में...

20 वर्षीय युवक की रजबहा में डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम

टड़ियावां/हरदोई अपनी मां और बहन-भाई के लिए दो-जून की रोटी जुटाने वाला एकलौता रजबहा में नहाने के दौरान पानी में डूब मौत हो गई। यह हादसा टड़ियावां थाने के लिलवल गांव में होना बताया गया है। सिर से बाप का साया छिन जाने के बाद बस यही अपने घर का कमाने वाला व्यक्ति था.

बताया जाता है कि टड़ियावां थाने के गद्दीपुरवा मजरा सिकंदरपुर रहने वाले राजेश की बहुत पहले मौत हो चुकी थी। उसके न रहने के बाद बड़ा बेटा 20 वर्षीय विशाल के ऊपर घर की ज़िम्मेदारी आ पड़ी। विशाल वहीं लिलवल रोड पर मकान के बगल में सड़क के किनारे एक गुमटी रख कर अपनी मां राजरानी और छोटी बहन व भाई का पेट पाल रहा था।

शुक्रवार को विशाल लिलवल रोड पर रजबहा में नहा रहा था। इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया और उसमे डूब गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को रजबहा से बरामद किया। इस हादसे ने राजरानी के घर के इकलौते सहारे की इस तरह हुई मौत से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना