Homeहरदोई20 वर्षीय युवक की रजबहा में डूबने से हुई मौत, घर में...

20 वर्षीय युवक की रजबहा में डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम

टड़ियावां/हरदोई अपनी मां और बहन-भाई के लिए दो-जून की रोटी जुटाने वाला एकलौता रजबहा में नहाने के दौरान पानी में डूब मौत हो गई। यह हादसा टड़ियावां थाने के लिलवल गांव में होना बताया गया है। सिर से बाप का साया छिन जाने के बाद बस यही अपने घर का कमाने वाला व्यक्ति था.

बताया जाता है कि टड़ियावां थाने के गद्दीपुरवा मजरा सिकंदरपुर रहने वाले राजेश की बहुत पहले मौत हो चुकी थी। उसके न रहने के बाद बड़ा बेटा 20 वर्षीय विशाल के ऊपर घर की ज़िम्मेदारी आ पड़ी। विशाल वहीं लिलवल रोड पर मकान के बगल में सड़क के किनारे एक गुमटी रख कर अपनी मां राजरानी और छोटी बहन व भाई का पेट पाल रहा था।

शुक्रवार को विशाल लिलवल रोड पर रजबहा में नहा रहा था। इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया और उसमे डूब गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को रजबहा से बरामद किया। इस हादसे ने राजरानी के घर के इकलौते सहारे की इस तरह हुई मौत से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट