Home लखीमपुर खीरी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा युवक, उसने जो कहा, सुनकर...

खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा युवक, उसने जो कहा, सुनकर पुलिसकर्मी अचंभित रह गए

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के मन्योरा गांव में एक युवक ने अपनी के पत्नी चरित्र पर शक होने के चलते कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर युवक खुद थाने पहुंच गया। युवक के पास खून से सनी कुल्हाड़ी देख पुलिसकर्मी अचंभित रह गए।

जब पुलिस कर्मियों ने पूछा तो आरोपी ने बताया, वह अपनी पत्नी का खून करके आया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मन्यौरा गांव रहने वाले रोशनलाल को अपनी पत्नी मीरा के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर बुधवार को खाना खाते समय पति-पत्नी में लड़ाई हुई बात बढ़ी तो आवेश में आकर रोशनलाल घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी मीरा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। इससे 45 वर्षीय मीरा की मौके पर ही मौत हो गई। 

इसके बाद आरोपी पति रोशनलाल कुल्हाड़ी लेकर सीधे थाने जा पहुंचा और पुलिस को पत्नी की हत्या करने की बात बताई। कहा, लाश घर पर पड़ी है। खून से सनी कुल्हाड़ी देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने रोशन लाल को हिरासत में लेकर मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी कब्जे में ले ली है।

सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पति का शक सामने आया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और रोते बिलखते नजर आए।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...