लखनऊ: लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा देख दूसरी बस में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों की मदद से लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
सीएफओ मंगेश कुमार के ने बताया कि बस अड्डे पर बस को लॉक करके ड्राइवर चला गया था। इसके कुछ देर बाद बस में अचानक आग लग गई। यह देख अन्य बस में बैठे यात्री कूदकर सड़क की तरफ भागने लगे। लपटों पर काबू न पाने पर कर्मचारियों ने दमकल को सूचना दी। आधे घंटे बाद ही बस को फतेहपुर के लिए निकलना था।
सूचना पर आलमबाग और हजरतगंज से दमकल कर्मी पहुंचे और तीन गाड़ियों की मदद से 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि इस हादसे में बस जलकर राख हो गई है। शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट लगा रहा है। जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- भारत के हाथ लगा 3,384 अरब का Lithium खजाना, चीन की नींद उड़ी
- शराबी दूल्हा देख भड़की दुल्हन, बिना दुल्हन के बैरंग लौटी बारात
- दरोगा समेत 3 पर छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
- Advertisement -