HomeलखनऊLucknow: चारबाग में खड़ी बस में लगी आग, मची भगदड़, दमकल कर्मियों...

Lucknow: चारबाग में खड़ी बस में लगी आग, मची भगदड़, दमकल कर्मियों ने 45 मिनट में पाया काबू

लखनऊ: लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा देख दूसरी बस में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों की मदद से लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। 

सीएफओ मंगेश कुमार के ने बताया कि बस अड्डे पर बस को लॉक करके ड्राइवर चला गया था। इसके कुछ देर बाद बस में अचानक आग लग गई। यह देख अन्य बस में बैठे यात्री कूदकर सड़क की तरफ भागने लगे। लपटों पर काबू न पाने पर कर्मचारियों ने दमकल को सूचना दी। आधे घंटे बाद ही बस को फतेहपुर के लिए निकलना था। 

सूचना पर आलमबाग और हजरतगंज से दमकल कर्मी पहुंचे और तीन गाड़ियों की मदद से 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि इस हादसे में बस जलकर राख हो गई है। शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट लगा रहा है। जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना