Homeलखनऊजबरन धर्मांतरण के विरोध पर प्रेमी ने प्रेमिका को चौथी मंजिल से...

जबरन धर्मांतरण के विरोध पर प्रेमी ने प्रेमिका को चौथी मंजिल से फेका, हुई मौत

लखनऊ: दुबग्गा में प्रेमी ने प्रेमिका को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, कारण था प्रेमिका का धर्म बदलने से मना करना। गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, वारदात के बाद प्रेमी फरार हो गया। प्रेमिका के परिजनों की तहरीर पर हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज किया गया है। 

प्रेमिका को दिया था मोबाइल

दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में लड़की परिवार सहित रहती थी। निधि का ब्लॉक नंबर-40 मेंं रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था। पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले सूफियान ने उसे मोबाइल फोन दिया था। यह बात मंगलवार को परिजनों को पता चल गई।

इसकी शिकायत करने वे सूफियान के घर पहुंचे, तो दोनों परिवारों में कहासुनी हुई। इसी बीच युवती छत पर चली गई। उसके पीछे-पीछे युवक भी गया। युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती को छत से नीचे फेंक दिया।

परिजनों के मुताबिक, लड़की ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। युवक उसका धर्म परिवर्तन करना चाहता था। इसके लिए वह कई दिनों से दबाव बना रहा था। जबकि, वह इसका विरोध कर रही थी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना