Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलRedmi Note 12 पर भारी छूट, जाने नई कीमत और ऑफर

Redmi Note 12 पर भारी छूट, जाने नई कीमत और ऑफर

Redmi Note 12 Price Cut: Redmi Note 13 सीरीज 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है और लाइनअप में सभी 5G मॉडल होंगे। ये फोन Redmi Note 12 सीरीज की जगह लेंगे। इसी वजह से Xiaomi ने अब भारत में Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। Redmi Note 12 की कीमत में 3000 रुपये कटौती की गई है। हैंडसेट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह काफी सस्ते में उपलब्ध है।

आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में: Redmi Note 12 4G के 6GB/64GB मॉडल को 14,999 रुपये और 6GB/128GB वैरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। डिवाइस की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी दिखाई देती है। हैंडसेट अब mi.com और फ्लिपकार्ट से 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक कार्ड के माध्यम से 1,500 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है।

इससे कीमत घटकर 10,499 रुपये और 12,499 रुपये रह जाती है। Redmi Note 12 4G लूनर ब्लैक, सनराइज गोल्ड और आइस ब्लू रंग में आता है। इसके साथ ही अगर आप पुराना फ़ोन एक्सचेंज कर नया फोन खरीदते हैं तो आपको 9,750 रुपये तक की छूट भी मिल जाएगी।

Redmi Note 12 की स्पेसिफिकेशन

मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो Redmi Note 12 में 6GB LPDDR4X रैम, 64GB/128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना