Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलOukitel WP33 Pro, 24 GB रैम व 22,000mAh की दमदार बैटरी के...

Oukitel WP33 Pro, 24 GB रैम व 22,000mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और फीचर

spot_img
spot_img

स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक जबर्दस्त हैंडसेट ने एंट्री की है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Oukitel WP33 Pro है। कहते हैं कि यह एक रगेड 5G स्मार्टफोन है जो कि 22000mAh बैटरी और 24 जीबी रैम के साथ आता है। इस कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज होने पर एक सप्ताह तक नॉन-स्टॉप चल सकता है।

Oukitel WP33 Pro फोन में कंपनी 136dB का दमदार लाउडस्पीकर सेटअप भी दे रही है । जिसका इस्तेमाल घर के बाहर म्यूजिक सुनने के लिए भी किया जा सकता है। मिलिट्री स्टैंडर्ड बिल्ड क्वॉलिटी वाले इस फोन में कई और धांसू फीचर भी कम्पनी ने दिए हैं जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं। आइए जानते हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..

Oukitel WP33 Pro स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी Oukitel WP33 Pro फोन में 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। फोन का डिजाइन काफी बेहतरीन है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है। इस फोन में 8 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे इस फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 24 जीबी तक की हो जाती है।

Oukitel WP33 Pro फोन का इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में यह कंपनी 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी दे रही है।

Oukitel WP33 Pro में दी गई बैटरी 22000mAh की है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी बिना डिस्चार्ज हुए 7 दिन तक चल जाती है। यह बैटरी 33 वॉट की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। इसे यूजर 18 वॉट की चार्जिंग स्पीड वाले पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

Oukitel WP33 Pro का प्राइस

Oukitel WP33 Pro का साउंड सिस्टम भी आकर्षक है। इसमें कंपनी 136dB का मैक्सिमम वॉल्यूम दे रही है और इसका पावर आउटपुट 5 वॉट का है। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये होगी और यह आठ जनवरी हो लांच हो रहा है।

Mahindra XUV400 EV पर मिल रहा है 4.2 लाख रुपये का बम्पर डिस्काउंट, अभी खरीदें

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें