Nothing Ear 3 in India Price: अगर आप नया प्रीमियम Earbuds खरीदने की सोच रहे हैं तो Nothing भारत में अपना एक दमदार ईयरबड्स लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Nothing Ear 3 है, इसके लीक्स सामने आए हैं जिसके मुताबिक इसमें IP54 है। रेटिंग और 480mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर कम से कम 30 घंटे की बैटरी लाइफ देगी।
जैसा कि आप सभी जानते हैं, Nothing लंदन स्थित गैजेट्स निर्माता कंपनी है, हाल ही में कंपनी ने भारत में Nothing Phone 2A लॉन्च किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। Nothing Ear 3 में ब्लूटूथ 5.3 और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन होगा, प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये ईयरबड्स भारत में 18 अप्रैल 2024 को लॉन्च होंगे। आज इस आर्टिकल में हम Nothing Ear 3 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी साझा करेंगे। .
भारत में Nothing Ear 3 की कीमत
Nothing Ear 3 प्राइस इन इंडिया की बात करें तो ये बड्स भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च होंगे। टेक्नोलॉजी जगत के मशहूर अखबारों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंग। शामिल होगी इसकी कीमत ₹8,999 से शुरू होगी।
Nothing Ear 3 विशिष्टताएँ
ये Earbuds IP54 वॉटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आएंगे, जो 20 मीटर की गहराई तक पानी से बचाने में सक्षम हैं, इसमें गेम मोड के साथ ब्लूटूथ 5.3, USB, वॉयस असिस्टेंट और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स होंगे, ताकि कोई भी हो सके। गेम खेलते समय कोई ऑडियो विलंब नहीं। यह ईयरबड्स 480mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा, लीक में बताया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कम से कम 30 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।
Nothing Ear 3 विशेषताएं
- इन Earbuds में 14.2mm का ड्राइवर देखने को मिलेगा, जिससे बड्स न्यूनतम 20Hz और अधिकतम 20KHz का साउंड देगा।
- ये buds 480mAh की बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आएंगे, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 30 घंटे की बैटरी लाइफ देगी। साथ ही ये Earbuds फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे।
- इसके buds में आपको टच कंट्रोल दिए जाएंगे, जिसके जरिए आप प्ले/पॉज कर सकते हैं, गाना बदल सकते हैं और वॉल्यूम ऊपर/नीचे कर सकते हैं।