होमजिला चुनेंIIT BHU: 54 भावी इंजीनियरों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

IIT BHU: 54 भावी इंजीनियरों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

spot_img

वाराणसी: IIT BHU में 11वें दीक्षांत समारोह का रविवार को स्वतंत्रता भवन में रिहर्सल किया गया। स्वर्ण पदक पाने वाले वाले मेधावियों को मुख्य समारोह से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई। सोमवार को शुरू होने वाले समारोह में इस बार 54 मेधावियों में 105 मेडल बांटे जाएंगे जबकि 1497 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Rain Alert : यूपी में बाढ़ व बारिश से 34 लोगों की मौत, 45 जिलों में येलो अलर्ट

समारोह में नीति आयोग के सदस्य और जेएनयू के चांसलर डॉ. विजय कुमार सारस्वत मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चैयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन करेंगे।

IIT BHU: 94 से अधिक शोधार्थियों को भी मिलेगी डिग्री

IIT BHU निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि समारोह में कुल 1497 छात्रों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। इसमे 791 बीटेक, 271 आईडीडी, 299 एमटेक/एमफार्मा और 42 एमएससी के छात्रों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 94 से अधिक शोधार्थियों को भी डिग्री दी जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें