शाहजहांपुर: कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद यूपी के केबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को शाहजहांपुर में एक जनसभा में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें जिताएं नहीं तो मैं शक्ल दिखाने लायक नहीं रहूंगा। लोग कहेंगे कि मुझे शामिल करने का क्या फायदा।
ददरौल सीट से भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जितिन प्रसाद अपील करते हुए कहा कि मानवेंद्र सिंह को रिकॉर्ड अंतर से जीत दिलाएं। तभी मुझे सम्मान मिलेगा, अन्यथा लोग कहेंगे कि मुझे शामिल करने का क्या फायदा। हम शक्ल दिखाने लायक भी नहीं रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं फायदा नहीं पहुंचा सकता हूं तो मैं पद भी नहीं चाहता।