शाहजहांपुर: कुछ दिनों से जिले में बाइक चोरी की वारदात अंजाम दे रहे ऑटो लिफ्टर गिरोह के छह सदस्य आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए । पुलिस ने उनके पास से 16 चोरी की बाइक और और लगभग आधा दर्जन बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं।
एसपी एस. आनंद ने बताया कि ऑटो लिफ्टर गिरोह को पकड़ने के लिए एसओजी टीम को लगाया गया था। मंगलवार की रात लगभग तीन बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने आरसी मिशन थाने की पुलिस के साथ ग्रीनवैली चौराहा से मेजबान होटल को जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को चोरी की 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- यह भी पढ़ें-
- हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, तीन की हालत नाजुक
- दुकानदार ने किशोर के साथ किया कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज
पकडे गए चोरों की निशानदेही पर मोहल्ला तहवरगंज के बंद पड़े एक ईंट भट्ठे से 16 बाइक और पांच-सात बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के सदस्य पहले भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर थे।
गिरफ्तार आरोपियों में सगे भाई मो. रफी और मो. फैज निवासी मोहल्ला मिरधान थाना फरीदपुर, बरेली, मो. फैज निवासी कांशीराम कॉलोनी, बरेली मोड़, थाना कोतवाली, इकबाल उर्फ बल्लू निवासी बारादरी थाना सदर बाजार, दिनेश यादव निवासी ग्राम हबीबपुर भडखिरिया थाना तिलहर और नसीमुद्दीन निवासी ग्राम सैदुपुर लस्करीगंज थाना बिथरी चैनपुर, बरेली हैं।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)