Homeशाहजहांपुररोडवेज और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, दर्जनों यात्री घायल, 5 की...

रोडवेज और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, दर्जनों यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पलिया हाईवे पर खुटार थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टकरा गए। हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। वहीँ पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

शनिवार सुबह लगभग छह बजे रोडवेज बस शाहजहांपुर से गौरीफंटा की ओर रवाना हुई। करीब आठ बजे खुटार पुवायां के बीच गोमती नदी के पुल के पास रोडवेज बस खुटार की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है ट्रक गलत साइड में आ गया था।

यात्रियों ने बताया कि घने कोहरे में ट्रक एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस के सामने आ गया जिसके कारण टक्कर हो गई। हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को खुटार सीएचसी भिजवाया। गंभीर रूप से घायल बस चालक, परिचालक सहित पांच यात्रियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना