शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पलिया हाईवे पर खुटार थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टकरा गए। हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। वहीँ पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
शनिवार सुबह लगभग छह बजे रोडवेज बस शाहजहांपुर से गौरीफंटा की ओर रवाना हुई। करीब आठ बजे खुटार पुवायां के बीच गोमती नदी के पुल के पास रोडवेज बस खुटार की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है ट्रक गलत साइड में आ गया था।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: 2300 लोगो को मिलेंगे आवास, 7 हजार लोगों के लिए शौचालय स्वीकृत, 23 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृति
- आकस्मिक मृत्यु पर तीन प्रधान समेत 7 आश्रितों को मिलेंगे 45 लाख रुपये
यात्रियों ने बताया कि घने कोहरे में ट्रक एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस के सामने आ गया जिसके कारण टक्कर हो गई। हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को खुटार सीएचसी भिजवाया। गंभीर रूप से घायल बस चालक, परिचालक सहित पांच यात्रियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)