HomeशाहजहांपुरShahjahanpur News: गर्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3...

Shahjahanpur News: गर्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 मासूमों की मौत

 Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में गर्रा नदी में नहाने गए 3 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और एक चचेरा भाई था। एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कांट थाना क्षेत्र के गांव परसनिया निवासी राकेश का पुत्र शिवम (10) और हरेंद्र (8) अपने चचेरे भाई शेषपाल (12) के साथ शनिवार सुबह लगभग 11 बजे गर्रा नदी में नहाने के लिए गए थे। गर्रा नदी में नहाते समय तीनों बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने नदी में उनकी तलाश शुरू की लेकिन वह उन्हें तलाश नहीं पाए। उसके बाद तैराकों की मदद से लगभग तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला जा सका।



लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Latest Shahjahanpur News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें