Homeसीतापुरनशे में धुत 2 भाइयों ने महिला को मारी गोली, हुई मौत

नशे में धुत 2 भाइयों ने महिला को मारी गोली, हुई मौत

सीतापुर: महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसैला में पति को गाली देने से रोकने पर भाइयों ने महिला की गोली मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुसैला गांवरहने वाले पंचम राठौर शुक्रवार रात लगभग 11 बजे गांव में अपने मकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही विनीत अपने भाई वीरेंद्र वर्मा के साथ बाइक से निकला। दोनों भाई पंचम को गलियां देने लगे तो पंचम ने दोनों को गाली देने से रोका तो दोनों ने पंचम से मारपीट शुरू कर दी।

शोर-शराबा सुनकर पंचम की पत्नी कांति देवी भी बाहर आ गई और विनीत व वीरेंद्र को गाली गलौज और मारपीट करने से रोकने लगी। उसी दौरान विनीत ने तमंचे से कांति के गोली मार दी। सीने में गोली लगने से कांति मौके पर ही गिर गई।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन ही कांति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाई शराब के नशे में धुत थे और गाली गलौज करते हुए जा रहे थे।

कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विनीत और वीरेंद्र की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना