Home सीतापुर Sitapur News: सीतापुर: जिले की सीमाओं पर 104 लाख रुपये से बनेंगे...

Sitapur News: सीतापुर: जिले की सीमाओं पर 104 लाख रुपये से बनेंगे 7 प्रवेश द्वार, महापुरुषों के नाम पर होंगे द्वार

सीतापुर। जिले की सात सीमाओं पर प्रवेश द्वार निर्माण कराया जायेगा और इन सभी द्वारों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे। इन सभी द्वारों पर करीब एक करोड़ चार लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार यह सभी द्वार एमएलसी पवन सिंह चौहान की विकास निधि से कराए जाएंगे। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 62.60 लाख रुपये जारी कर दिए गए है। in सभी द्वारों को बनवाने की जिम्मेदारी आरईएस को दी गई है। यह द्वार हरदोई, लखीमपुर, शाहजहांपुुर, बहराइच की सीमा पर बनेंगे।

सीतापुर-हरदोई बॉर्डर पर 10 लाख की लगर से द्वार बनेगा और इसका नाम पृथ्वीराज चौहान रखा जाएगा। सीतापुर-हरदोई मार्ग पर ही नैमिषारण्य मोड़ पर 9.6 लाख रुपये से वेद व्यास स्मृति द्वार बनेगा। मिश्रिख में महर्षि दधीचि द्वार 9.6 लाख रुपये से बनेगा।

सीतापुर बहराइच मार्ग पर चहलारी पुल के पास 9.64 लाख की लागत से सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार बनेगा। सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर 9.66 लाख से गुरु गोविंद सिंह स्मृति द्वार बनेगा।

Rojgar alert Banner

23 लाख रुपये की लागत से सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर गौतम बुद्ध द्वार बनेगा। इसी प्रकार सीतापुर-शाहजहांपुर मार्ग पर 22.92 लाख रुपये से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति द्वार बनेगा।

इनके निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दी गई है। पहली किस्त के रूप में 62 लाख 60 हजार का बजट जारी कर दिया गया है। परियोजना निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बजट जारी कर दिया गया है।

सीतापुर बॉर्डर जो द्वार बनेगे-

  • सीतापुर-हरदोई बॉर्डर पर पृथ्वीराज चौहान द्वार
  • सीतापुर-हरदोई मार्ग पर ही नैमिषारण्य मोड़ पर वेद व्यास स्मृति द्वा
  • मिश्रिख में महर्षि दधीचि द्वार
  • सीतापुर बहराइच मार्ग पर चहलारी पुल के पास सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार
  • सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर गुरु गोविंद सिंह स्मृति द्वार
  • सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर गौतम बुद्ध द्वार
  • सीतापुर-शाहजहांपुर मार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति द्वार
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...