HomeसीतापुरSitapur News : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में हुआ हादसा, एसआई...

Sitapur News : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में हुआ हादसा, एसआई समेत 6 लोग घायल

सीतापुर: लखनऊ से लखीमपुर जा रहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में शामिल एंबुलेंस, पुलिस एस्कोर्ट वाहन से जा टकराई। नानकारी के पास हुए इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी और डाक्टर सहित 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत में जिला अस्पताल ले जाया गया। एंबुलेंस में सवार अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी हल्की चोट आई है।

महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी ने बताया, सड़क पर अचानक से एक साइकिल सवार आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में एंबुलेंस पुलिस एस्कोर्ट वाहन से टकरा गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी और डाक्टर सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है। उपचार हो रहा है। 

हादसे की खबर पाकर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और सीएमओ डा. मधु गैरोला भी जिला अस्पताल पहुंचे. हादसे में घायल एसआइ प्रमोद मिश्रा के अनुसार, एंबुलेंस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एस्कोर्ट में शामिल वाहन एक तरफ से दूसरी तरफ पहुँच गया।

इस हादसे में विधायक शशांक त्रिवेदी की स्कार्पियो कार भी क्षतिग्रस्त हुयी है। विधायक शशांक त्रिवेदी ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना। विधायक ने बताया कि किसी की हालत गंभीर नहीं है। सभी खतरे से बाहर हैं

लखीमपुर जा रहे थे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखीमपुर के गोला गोकरननाथ जा रहे थे। जहां उपमुख्यमंत्री को निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले में जिला अस्पताल के डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी लोग एंबुलेंस में थे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना