IPL 2024, MI vs RCB: Glenn Maxwell की खराब फॉर्म के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को IPL 2024 में भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अब तक 6 में से 5 मैच हार चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को इस IPL सीजन में अब तक की एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ गई है और उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
Glenn Maxwell फिर बने RCB के लिए विलेन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज IPL 2024 में लगातार फ्लॉप हो रहा है। Glenn Maxwell IPL 2024 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। Glenn Maxwell की बात करें तो वह आईपीएल 2024 में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। Glenn Maxwell ने IPL 2024 में अब तक 6 मैच खेले हैं और केवल 32 रन बनाए हैं। Glenn Maxwell ने इन 6 आईपीएल मैचों में 0, 3, 28, 0, 1 और 0 रन बनाए हैं।
Maxwell लगातार मौके गंवा रहे हैं.
गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए IPL मैच में Glenn Maxwell से शानदार आक्रामक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. मध्य क्रम में Glenn Maxwell की विफलता के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव है। Maxwell ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155.51 की स्ट्राइक रेट और 30.09 की औसत के साथ 2468 रन बनाए हैं.
IPL में Maxwell का जादू नहीं चल रहा है
Glenn Maxwell ने T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 शतक लगाए हैं. अगर हम Glenn Maxwell के IPL करियर की तुलना इंटरनेशनल T20 करियर से करें तो देखेंगे कि वह इंटरनेशनल T20 में 30.09 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं. वहीं IPL में उनका औसत घटकर 25.24 रह गया है. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने RCB द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.