Homeखेल जगतLaver Cup: 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने आखिरी...

Laver Cup: 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने आखिरी मैच हारने के साथ ही लिया सन्यास

Laver Cup: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुक्रवार को अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट खेला. इस आखिरी मैच में हार के साथ रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास ले लिया। इस अंतिम टूर्नामेंट में रोजर फेडरर ने राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाई थी। अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए इस मुकाबले में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से फेडरर को हार का सामना करना पड़ा। 

मैच के बाद रोजर फेडरर काफी भावुक दिखाई दिए। उनकी आंखों में आंसुओं साफ नजर आ रही the । टेनिस कोर्ट के बीच में खड़े में होकर उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद नोवाक जोकोविच से मिले। इस दौरान राफेल नडाल भी फेडरर की विदाई के पलों को महसूस कर भावुक नजर आए।



रोजर फेडरर ने कहा…

41 वर्षीय फेडरर ने कहा था, ”मुझे नहीं पता कि मैं अच्छे से खेल पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं कोशिश जरूर करूंगा। यह एक अलग अनुभव है। मैं उन्हें (नडाल) अपनी टीम में देखकर और उनके खिलाफ नहीं खेलकर खुश हूं।”

दूसरी ओर, नडाल ने कहा था कि वह अपने स्विस प्रतिद्वंद्वी के साथ एक “अविस्मरणीय” मैच की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”मेरे टेनिस करियर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी अब खेल से अलग हो रहे हैं। यह क्षण मुश्किल होगा। मैं उनके साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित और आभारी हूं।”

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें