Rohit Sharma World Cup 2023 Final: भारतीय टीम का एक बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया. फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी दुखी नजर आए, रोहित शर्मा मैदान से जाते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाए. विराट कोहली भी हार का दर्द नहीं छुपा पाए वही मोहम्मद सिराज इतने भावुक हो गए कि उनको जसप्रीत बुमराह को संभालना पड़ा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद “कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं गया लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है.”
20 से 30 रन और जुड़ते तो अच्छा होता: रोहित शर्मा
विश्व कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20 से 30 रन और जुड़ते तो अच्छा होता, जब केएल राहुल और विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तो लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे, पर हमने लगातार विकेट गंवा दिये.’’
- यह भी पढ़ें:
- पहली बार भारतीय सड़कों पर दिखी Maruti Suzuki EVX, जाने फीचर और संभावित कीमत
- OnePlus 12, 4 दिसंबर को होगा लांच, 64MP कैमरा और 16GB RAM के साथ देगा दस्तक
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट हमारे गेंदबाज झटकें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. ’’
रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी पार्टनरशिप की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट हमारे गेंदबाज झटकें और उन्होंने 2 विकेट जल्दी लिए भी, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. ’’
हम बहाना नहीं बना रहे: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो भी बल्लेबाजी का ही फैसला करते. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि दिन की रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि दिन में यह बेहतर होगा, हम इस पर कोई बहाना नहीं बनाना चाहते है. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.’’