होमविज्ञान/तकनीकWhatsApp पर कोई नहीं ले पाएगा आपके फोटो-वीडियो के Screenshot

WhatsApp पर कोई नहीं ले पाएगा आपके फोटो-वीडियो के Screenshot

अब वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके फोटो-वीडियो पहले से ज्यादा सेफ हो जाएंगे क्योंकि इनका स्क्रीनशॉट लेने अब मुश्किल होने वाला है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वे वॉट्सऐप (WhatsApp) पर तीन नए प्राइवेसी फीचर लॉन्च करेंगे। इनमें से एक फीचर व्यू वन्स फोटो पर स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करना था।

अब, WhatsApp इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रहा है। स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग एक तकनीक है जो यूजर को फोटो और वीडियो को एक बार देखने के लिए स्क्रीनशॉट लेने से रोकती है। फिलहाल, एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा पर यह फीचर डेवलपमेंट फेज़ में है और इसे ऐप के फ्यूचर अपडेट में जारी किया जाएगा। 

WhatsApp के नए फीचर ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, हर बार जब कोई उपयोगकर्ता ‘व्यू वन्स’ फीचर का उपयोग करेगा, तो वॉट्सऐप एक पॉप-अप दिखाएगा जिसमें उल्लेख किया जाएगा कि आप इसे फॉरवर्ड, कॉपी, सेव नहीं कर सकते, न ही इसका स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।

यानी एक बार देखने के बाद, फोटो गायब हो जाएगी और फिर से उपलब्ध नहीं होगी। यह नया वॉट्सऐप फीचर ‘व्यू वन्स’ फीचर की एक बड़ी समस्या हल करता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि रिसीवर किसी अन्य डिवाइस से फोटो कैप्चर नहीं पाएगा या स्क्रीन रिकॉर्ड भी नहीं कर पाएगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें