होमविज्ञान/तकनीकJio और Airtel के लिए मुसीबत? 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हुई अडानी...

Jio और Airtel के लिए मुसीबत? 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हुई अडानी की एंट्री

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है. इस बार स्पेक्ट्रम नीलामी में सिर्फ टेलीकॉम कंपनियां ही नहीं बल्कि दूसरे प्लेयर्स भी शामिल हो रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा अरबपति गौतम अडानी के अडानी डेटा नेटवर्क्स की है. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ अडानी डेटा नेटवर्क्स भी 5G स्पेक्ट्रम की नीमाली में हिस्सा लेगी. 

दूरसंचार विभाग के डॉक्यूमेंट्स से यह जानाकरी मिली है. एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेक्ट्रम नीलामी 26 जुलाई को शुरू होनी है. कुछ फ्रिक्वेंसी की नीलामी पर हमें दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती हैं.

चूंकि जियो और एयरटेल खुद को मजबूत करना चाहते हैं. वहीं अडानी ग्रुप की एंट्री से इन दोनों दिग्गज कंपनियों को टक्कर मिलेगी. हालांकि, अडानी ग्रुप फिलहाल एंटरप्राइसेस बिजनेस में एंट्री कर रहा है

क्या है अडानी ग्रुप का प्लान?

आवेदकों के पास 19 जुलाई तक अपना ऐप्लिकेशन वापस लेने का मौका है. अडानी ग्रुप ने पिछले हफ्ते साफ कर दिया है कि वह स्पेक्ट्रम रेस में शामिल हो रहे हैं. इस स्पेक्ट्रम की बदौलत वे एक प्राइवेट नेटवर्क क्रिएट करेंगे, जो एयरपोर्ट से लेकर पावर तक के उनके बिजनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही डेटा सेंटर को भी इससे मदद मिलेगी.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें