Home उन्नाव पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली...

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और चार महीने की दुधमुंही बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार बरासगवर थाना क्षेत्र के रूदीखेड़ा गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त कानूनगो श्यामलाल का पुत्र 35 वर्षीय मोहन कुमार 30 वर्षीय पत्नी सीमा और चार महीने की मासूम बेटी के साथ अलग घर बनाकर रहता था।

रविवार देर रात पत्नी से विवाद के बाद कमरा बंद कर पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वह यहीं नहीं रुका उसने 4 महीने की अपनी मासूम बेटी की भी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी.

इसके बाद खुद भी उसी कमरे में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के पास ही स्थित जगन्नाथेश्वर मंदिर में भागवत कथा चलने से मोहल्ले व गांव के लोग वहीं थे। कथा के बाद पड़ोस के लोग घरों में पहुंचे तो कुछ महिलाओं ने मोहन के घर में चीख पुकार के बाद बिल्कुल सन्नाटा होने की जानकारी दी। 

पड़ोसियों ने मोहन के भाई और पिता को जानकारी दी। परिजन घर पहुंचे तो अंदर से सभी दरवाजे बंद होने पर पुलिस को सूचना दी। एसओ राजपाल मौके पर पहुंचे और दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की तोड़कर दाखिल हुए। 

दो साल पहले हुई थी शादी 

भाई सोहन ने बताया कि, मोहन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही, नौकरी के लिए प्रयास करने और असफल होने से मानसिक तनाव रहता था। उसका लखनऊ में इलाज भी चल रहा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी घटना स्थल पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। रात में ही तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...