होमउत्तर प्रदेशपुलिस की सक्रियता के चलते 4 घंटे में लूट के माल समेत...

पुलिस की सक्रियता के चलते 4 घंटे में लूट के माल समेत लुटेरों को किया गिरफ्तार

spot_img

बिधूना/औरैया: शनिवार को एक युवक के साथ बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल व नगदी लूट फरार हो गए. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये लूट का माल बरामद करते हुये लुटेरों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

शनिवार को भरथना रोड पर सोनू सिंह पुत्र रामसिंह निवासी पुर्वा पसी को बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल व जेब में पडी नगदी लूट ली थी और मारपीट करके मौके से फरार हो गये। पीडित की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाँच पड़ताल करने के साथ घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला और लुटेरों की तलाश की।

कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर दो टीमें गठित की गई थी। चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रमन चैहान पुत्र सुदीप सिंह निवासी लोहियानगर बिधूना, लक्ष्मण सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी लोहियानगर, विक्रम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र श्यामबाबू निवासी डाकबंगला के पास बिधूना व सुनील उर्फ गुर्जर पुत्र सुरेश यादव निवासी डाकबंगला के पास बिधूना में लूटे गये 1500 रूपये, मोबाइल समेत गिरफ्तार किया गया।

आरोपित रमन चैहान के पास से एक अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लुटेरों का पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार, मुनीष कुमार व सर्वेन्द्र, जितेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें