Home उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता के चलते 4 घंटे में लूट के माल समेत...

पुलिस की सक्रियता के चलते 4 घंटे में लूट के माल समेत लुटेरों को किया गिरफ्तार

बिधूना/औरैया: शनिवार को एक युवक के साथ बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल व नगदी लूट फरार हो गए. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये लूट का माल बरामद करते हुये लुटेरों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

शनिवार को भरथना रोड पर सोनू सिंह पुत्र रामसिंह निवासी पुर्वा पसी को बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल व जेब में पडी नगदी लूट ली थी और मारपीट करके मौके से फरार हो गये। पीडित की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाँच पड़ताल करने के साथ घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला और लुटेरों की तलाश की।

कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर दो टीमें गठित की गई थी। चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रमन चैहान पुत्र सुदीप सिंह निवासी लोहियानगर बिधूना, लक्ष्मण सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी लोहियानगर, विक्रम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र श्यामबाबू निवासी डाकबंगला के पास बिधूना व सुनील उर्फ गुर्जर पुत्र सुरेश यादव निवासी डाकबंगला के पास बिधूना में लूटे गये 1500 रूपये, मोबाइल समेत गिरफ्तार किया गया।

आरोपित रमन चैहान के पास से एक अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लुटेरों का पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार, मुनीष कुमार व सर्वेन्द्र, जितेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।