Homeउत्तर प्रदेशबेटे को गोली मारने के बाद थाने पहुंचा पिता, बोला मैंने अपने...

बेटे को गोली मारने के बाद थाने पहुंचा पिता, बोला मैंने अपने बेटे को मार दिया, मुझे गिरफ्तार कर लो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार की सुबह पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। इस घटना से घर में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही पूरा गाँव इकट्ठा हो गया। इसी बीच हत्यारा पिता थाने पहुंचा। वहां पुलिस से कहा कि मैंने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए.

यह घटना मैनपुरी जिले के औंछा थाना क्षेत्र के औंछा कस्बा की ही है।  यहां के रहने वाले राजीव यादव बुधवार की सुबह घर पर ही थे। उनके पिता विजयपाल भी घर पर थे। सुबह राजीव और उनके पिता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पिता विजयपाल गुस्से में आकर अपनी रायफल से राजीव पर फायरिंग कर दी।

गोली राजीव की गर्दन में लगी। इससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर आपसपास के लोग भी जमा हो गए। घर में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन राजीव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।   

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच विजयपाल सीधे थाने पहुंचा। उसने पुलिसवालों से कहा कि मैंने उसे मार दिया है। मुझे गिरफ्तार कर लो। 

विजयपाल की बात सुनकर पुलिसवाले हैरान रह गए। वह उसे लेकर उसके घर पहुंचे। यहां का दृश्य देख उन्हें घटना का पता चला। पुलिस ने परिजन से बात करके घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि विजयपाल पिछले काफी समय मानसिक रूप से परेशान रहता था। परेशानी में ही उसने यह कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना