उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। मिली जनकारी के अनुसार हादसे में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह हादसा फतेहपुर के जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुआ है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के वक्त ऑटो में 14 लोग सवार थे। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। एक साथ आठ शवों को देख हर कोई सहम गया।
- यह भी पढ़ें :
- डंपर की टक्कर से बाइक सवार 3 चचेरे भाइयों की मौत
- Hardoi: तालाब की भूमि पर बने 39 मकानों व झोपड़ियों पर चला बुलडोजर
- बैंक मित्र से 2.5 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 3 लुटेरे गिरफ्तार
बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में टक्कर मारी थी। घटना के बाद टैंकर ड्राइवर टैंकर समेत फरार हो गया। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ड्राइवर को खोज रही है।