Homeउत्तर प्रदेशLok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में 2 लाख से अधिक लाइसेंसी...

Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में 2 लाख से अधिक लाइसेंसी शस्त्र हुए जमा, 3 हजार से अधिक लाइसेंस निरस्त

Lok Sabha Chunav 2024: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यूपी में अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र जमा किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 20 लाख 86 हजार 614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गईं हैं। 

इसके साथ ही पुलिस ने 2 लाख 23 हजार 902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के साथ 271 लाइसेंस जब्त किए हैं। इसके अलावा 3 हजार 3 सौ 91 लाइसेंस निरस्त भी किए जा चुके हैं। निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3 लाख 68 हजार 471 लोगों पर पाबंदी लगायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स व अन्य विभागों द्वारा सघन जांच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653 इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस ने 748 शस्त्र, 767 कारतूस, चार किलो विस्फोटक व 62 बम भी बरामद किए हैं।

Lok Sabha Chunav 2024: 13.15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह भी ने बताया कि अवैध शस्त्र बनाने वाली 135 फैक्टरियां भी समाप्त किया गया हैं। 19 मार्च तक लगभग 13 करोड़ 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है। बदायूं में मंगलवार को 1.30 करोड़ रुपये के नशीला पदार्थ, मिर्जापुर में 49.07 लाख की शराब, मैनपुरी में 79.50 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह भी ने बताया प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेंसियों की कुल 732 टीमें सघन निगरानी कर रही हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना