लखनऊ: सोमवार को एसजीपीजीआई अस्पताल में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ओटी-1 में दोपहर लगभग 12.40 पर मॉनिटर में स्पॉर्क होने से आग लग गई और पूरी आपरेशन थियेटर में फैल गई। आपरेशन थियेटर में धुआं भर जाने से एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी सर्जरी चल रही थी और एक बच्चे को जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
- बेकाबू स्कॉर्पियो ने माँ बेटे समेत 3 को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुयी घटना
- चोर गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्ता
- सऊदी अरब की जेलों में कितने भारतीय बंद है? Gk Questions In Hindi 2023
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है इसके साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं। आग किन कारणों से लगी है उसकी जांच की जाएगी और पीड़ित परिजनों की यथा संभव मदद की जाएगी।
एसजीपीजीआई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी ने एसजीपीजीआई में लगी आग की घटना का जानकारी ली है और अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार का निर्देश दिया है और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।