बसपा के नेशनल कोआर्डिटनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को सीतापुर में भड़काऊ भाषण देना भारी पड़ गया। मायावती ने मंगलवार देर रात उन्हें दोनों पदों से हटा दिया है। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता बताया।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आकाश आनंद ने सीतापुर में एक जनसभा के दौरान बीजेपी नेताओं की तुलना आतंकियों से की थी। इसके साथ ही उन्हें जूतों से मारने की भी बात कही थी।
आकाश आनंद के इस विवादित भाषण के बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें पार्टी के तीन प्रत्याशियों को भी नामजद किया गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए आकाश आनंद की रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद वह दिल्ली में पार्टी समर्थकों, छात्रों, शिक्षकों आदि से संपर्क साधते रहे और विपक्षी नेताओं को लगातार निशाने पर लेते रहे।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बयान जारी करके उनको नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- HARDOI NEWS: हरदोई में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत