Homeउत्तर प्रदेशसांसद रवि किशन के बड़े भाई का हार्ट अटैक से निधन, 10...

सांसद रवि किशन के बड़े भाई का हार्ट अटैक से निधन, 10 महीने में दो भाइयों की मौत से परिवार सदमे में

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई का निधन हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. रवि किशन ने ट्वीट कर कहा कि मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है । महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति.

मिली जानकारी के अनुसार रवि किशन के बड़े भाई मुंबई में ही रहते थे. आज दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



एक साल में रवि किशन के दो भाइयों की मौत से परिवार सदमे में..

एक साल में दो बार रवि किशन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. पिछले साल मार्च में रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला की कैंसर से मौत हो गई थी. उनका एम्स अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था. लेकिन वह जिंदगी की जंग नहीं जीत सके थे. एक साल के अन्दर रवि किशन के दो बड़े भाइयों की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक साल के अन्दर दो भाइयों के निधन से परिवार में मातम पसर गया है. 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें