भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई का निधन हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. रवि किशन ने ट्वीट कर कहा कि मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है । महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति.
मिली जानकारी के अनुसार रवि किशन के बड़े भाई मुंबई में ही रहते थे. आज दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- दो प्रधान और सचिवों को 15 दिन की मोहलत, साक्ष्य नही दिए तो होगी बड़ी कार्यवाही
- सहेली से करूंगी शादी: 2 लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदली, फिर दोनों ने शादी का किया फैसला
- रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार! एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा
एक साल में रवि किशन के दो भाइयों की मौत से परिवार सदमे में..
एक साल में दो बार रवि किशन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. पिछले साल मार्च में रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला की कैंसर से मौत हो गई थी. उनका एम्स अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था. लेकिन वह जिंदगी की जंग नहीं जीत सके थे. एक साल के अन्दर रवि किशन के दो बड़े भाइयों की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक साल के अन्दर दो भाइयों के निधन से परिवार में मातम पसर गया है.
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)