सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा ही अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने कहा कि धर्म अगर धर्म की राह पर चलेगा तो उसका जरूर सम्मान किया जाएगा। लेकिन अगर वह शूद्र और महिलाओं को सम्मान न देने की बात करेंगे तो फिर आलोचना तो सहनी ही पड़ेगी।
विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनका सिर काटने पर इनाम की घोषणा करने वाले मुद्दे पर कहा कि संतों की आड़ में आतंकवादी छिपे हैं। ऐसे लोगों से इसके अलावा कुछ और उम्मीद नहीं की जा सकती।
स्वामी प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संविधान के दायरे में रहने की बात करते हैं, तो उन्हें पहले संविधान पढ़ना चाहिए। संविधान में भी लिखा है कि अंधविश्वासों और पाखंड के खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए और लोगों में वैज्ञानिक सोच पैदा करनी है।
- यह भी पढ़ें:
- Honor 100 Pro, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- सुहागरात में दुल्हन बनी सगी बहनों ने की ऐसी हरकत…
- 171 km की रेंज के साथ Pure EV ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लांच
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा समेत सभी धार्मिक स्थलों का विकास और पुनर्निर्माण होना चाहिए। लेकिन, इसके साथ ही नौजवानों को रोजगार देने का काम भी होना चाहिए।