Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, संतों की आड़ में छिपे...

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, संतों की आड़ में छिपे हैं आतंकी

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा ही अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने कहा कि धर्म अगर धर्म की राह पर चलेगा तो उसका जरूर सम्मान किया जाएगा। लेकिन अगर वह शूद्र और महिलाओं को सम्मान न देने की बात करेंगे तो फिर आलोचना तो सहनी ही पड़ेगी।

विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनका सिर काटने पर इनाम की घोषणा करने वाले मुद्दे पर कहा कि संतों की आड़ में आतंकवादी छिपे हैं। ऐसे लोगों से इसके अलावा कुछ और उम्मीद नहीं की जा सकती।

स्वामी प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संविधान के दायरे में रहने की बात करते हैं, तो उन्हें पहले संविधान पढ़ना चाहिए। संविधान में भी लिखा है कि अंधविश्वासों और पाखंड के खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए और लोगों में वैज्ञानिक सोच पैदा करनी है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा समेत सभी धार्मिक स्थलों का विकास और पुनर्निर्माण होना चाहिए। लेकिन, इसके साथ ही नौजवानों को रोजगार देने का काम भी होना चाहिए।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना