Homeउत्तर प्रदेशबच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां,जबडे से खींच लाई...

बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां,जबडे से खींच लाई बालक

बहराइच। गोद मे लिए चार वर्षीय बेटे को झपट्टा मारकर जब तेंदुए ने बच्चे को दबोच लिया तो मां अपनी जान की परवाह किए बिना उससे भिड़ गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए जिससे तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया,हालांकि इसमें बच्चा घायल हो गया उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


बताते हैं कि सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा में मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे घात लगाए तेंदुए ने दरवाजा खोलकर बरामद में पहुंची महिला के गोद से चार वर्षीय बालक को खींच लिया। जबड़े में बेटे को जकड़े होने के बावजूद मां उसे छुड़ाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई। शोर सुनकर अन्य परिजन भी दौड़ पड़े। जिससे तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। जिला अस्पताल में घायल बालक का इलाज चल रहा है। वन टीम कांबिंग शुरू कर दी है। इस हमले से डरे ग्रामीण पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।


दअरसल अयोध्या पुरवा गांव कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज से लगा हुआ है। आए दिन इस गांव में तेंदुआ दस्तक दे रहा है। वह कई पालतू मवेशियों को भी निवाला बना चुका है। मंगलवार की देर रात गांव की रात लगभग साढ़े दस बजे इश्तियाक अली के चार वर्षीय बेटा अयान उसकी मां गोद में लेकर दरवाजा खोलकर घर के बरामदे में जैसे ही निकली, तेंदुए ने अचानक गोद में लिए बालक को झपट्टा मार कर पकड़ लिया।

बालक को छुड़ाने के प्रयास में बच्चे की मां तेंदुए से भिड़ गई। मां के शोर पर परिजन व पड़ोस के लोग भी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। जिससे तेंदुआ बालक को छोड़ खेतों की तरफ चला गया। घटना की सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी। चेहरे व गर्दन पर घाव होने से बालक की हालत बिगड़ती देख बिना देर किए परिजन उसे सीएचसी मोतीपुर ले गए।


अधिक रक्तस्राव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तेंदुए के हमले से ग्रामीण बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग डरे हुए हैं। हालांकि वन विभाग की टीम को कांबिंग के लिए लगाया गया है। विभाग का कहना है कि कांबिंग के आधार पर पिंजड़ा लगाया जाएगा।

एसडीओ रमेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बालिका का हाल जाना गया। उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। परिजनों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैय्या कराई जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना