Homeउत्तर प्रदेशदर्दनाक हादसा: बोलेरो पुल की रेलिंग से टकराई, 4 की मौत, कई...

दर्दनाक हादसा: बोलेरो पुल की रेलिंग से टकराई, 4 की मौत, कई घायल

रायबरेली। रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर सुबह तड़के करीब तीन बजे एक सड़क हादसे में लालगंज क्षेत्र के कटहरिन का पुरवा रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अभी चार लोग गंभीर रूप से घायल भी है.

मिली जानकारी के अनुसार लालगंज क्षेत्र के कटहरिन का पुरवा गांव से बृहस्पतिवार को बरात अमेठी जिले के फुरसतगंज गई थी। देर रात आठ बराती बोलेरो से वापस घर के लिए निकले। तड़के तीन बजे रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर मालिनपुरवा के पास बोलेरो नय्या नाला के पुल की रेलिंग से टकरा गई। इससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।



सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बरातियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पंकज पाल (30), दीपक पाल (28), अवधेश पाल (45) व चौथे पूरे शिवरतन मजरे ऐहार निवासी राघवेंद्र यादव (50) को मृत घोषित कर दिया गया।

वही मुकेश पाल (37), अंकुश पाल (15), प्रमोद कुमार (35) व बबलू पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा झपकी आने के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें