Homeउत्तर प्रदेशसात माह की गर्भवती समेत 2 बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम...

सात माह की गर्भवती समेत 2 बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहला देने वाला दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां जरीफनगर थाना इलाके के शेखुपुरा गांव में मंगलवार रात दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनमें एक सात माह की गर्भवती थी। उसका पति कमल सिंह हरियाणा प्राइवेट नौकरी करने गया था। 

बताते हैं कि मंगलवार रात लज्जावती और मंजू अपने घर के बाहर पड़ी झोपड़ी में एक ही चारपाई पर सो रही थी। आरोप है कि कमल सिंह के भाइयों ने दोनों बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से वह भाग गए। बताया यह भी जा रहा है कि मंगलवार को दोनों आरोपियों ने अपनी पत्नियों को पीटा था। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। 

बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों को थाने भी ले गई और देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया था। घर पर उनकी पत्नियां तो नहीं मिली लेकिन आवेश में आरोपियों कमल सिंह की पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल आरोपियों का परिवार फरार है। हरियाणा से कमल सिंह आ गया है लेकिन अभी उसने कोई तहरीर नहीं दी है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना