Homeउत्तर प्रदेशखुशखबरी: बिजली उपभोक्ताओं को जमा सिक्योरिटी राशि पर ब्याज मिलना हुआ शुरू

खुशखबरी: बिजली उपभोक्ताओं को जमा सिक्योरिटी राशि पर ब्याज मिलना हुआ शुरू

उत्तर प्रदेश: बिजली बिभाग ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी दी है। अब उनकी जमा सिक्योरिटी राशि पर ब्याज मिलना शुरू हो गया है। ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त महीने के बिल में ही ब्याज राशि दी जाने लगी है, जबकि शहरी उपभोक्ताओं को सितंबर महीने के बिल में यह राशि दी जाएगी।

इसलिए सभी उपभोक्ता बिजली बिल की जांच अवश्य कर लें। यदि ब्याज की राशि बिल में नहीं अंकित है तो शिकायत करें। ब्याज राशि के घटाने के बाद ही बिजली बिल जमा करें। बताया जा रहा है कि बिल संबंधी सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश के लगभग 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी पर ब्याज देने का प्रावधान है। अप्रैल, मई और जून माह के बिजली बिल में ब्याज राशि भी दर्ज की जाती है। ऐसे में जितना ब्याज मिलता है, उतना विद्युत बिल की राशि कम हो जाती है। इस बार ब्याज राशि नहीं दी गई। उपभोक्ता परिषद ने पूरे मामले में नियामक आयोग में शिकायत की।

पावर कॉरपोरेशन ने बताया था कि बिलिंग सॉफ्टवेयर में व्यवस्था न होने के कारण ब्याज राशि नहीं दी जा सकी है, लेकिन अब सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है। अगस्त और सितंबर माह के बिजली बिल में ब्याज राशि जारी किया जा रहा है।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने बिल में ब्याज राशि लगना सुनिश्चित करने के बाद ही बिल जमा करें। यदि किसी कारण से ब्याज राशि नहीं दर्ज की गई है तो उसके बारे में अपने उपकेंद्र में अधिशासी अभियंता से संपर्क करें।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट