यूपी में कई जिलों के डीएम और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कई आईएएस और सीडीओ का तबादला कर दिया है।
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से तबादला कर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- पुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7 उप निरीक्षक के हुए तबादले
- हरदोई में छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने मारी गोली
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वह नगर आयुक्त मथुरा थे. बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह झांसी के डीएम थे.