Homeउत्तर प्रदेशUP Weather: घने कोहरे और ठण्ड की चपेट में पूरा प्रदेश, पूर्वी...

UP Weather: घने कोहरे और ठण्ड की चपेट में पूरा प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

पूरा यूपी इस वक्त घने कोहरे की चपेट में है। दूसरी तरफ बर्फीली हवाएं हाड़ कंपा रही हैं। दिन का तापमान सामान्य से नौ डिग्री तक नीचे चला गया इस वजह से बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। बरेली में अधिकतम तापमान 11.0 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री रहा।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो फिलहाल अभी कुछ दिन ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। नए साल में 19 और 20 जनवरी को पानी बरसने के भी संकेत मिल रहे हैं। वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में कहीं अत्यधिक घने कोहरे रहने और कोल्ड डे के आसार हैं।



मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में अधिकतम पारा 15.3 और न्यूनतम पारा 6.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं बरेली के बाद जिन जिलों में तापमान सबसे कम रहा, उनमें हरदोई में अधिकतम पारा 12 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से 7.5 डिग्री की कमी रही,जबकि न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री दर्ज हुआ। लखीमपुर खीरी में रात में 10.1 डिग्री सेल्सियस लेकिन दिन का तापमान यहां भी 12 रहा जो सामान्य से 8.9 डिग्री कम रहा।

कोल्ड डे कंडीशन वाले जिले

हरदोईसीतापुरलखीमपुर खीरीउन्नावमथुराबलरामपुरफर्रुखाबाद
जालौनहमीरपुरमहोबाझांसीकानपुरलखनऊललितपुर
आगराफिरोजाबादमैनपुरीइटावाबाराबंकीअयोध्याऔरैया
मुरादाबादमेरठगाजियाबादबागपतअंबेडकरनगरहापुड़मुजफ्फरनगर
शामलीसहारनपुरबिजनौरअमरोहाजीबीनगरबुलंदशहरश्रावस्ती
जौनपुरफतेहपुरचित्रकूटबांदाहाथरसअलीगढ़बहराइच

इन जिलों कोहरे की चेतावनी

हरदोईलखीमपुरसीतापुरउन्नावलखनऊकानपुरबाराबंकी
गोरखपुरअयोध्यारायबरेलीसुल्तानपुरबहराइचवाराणसीहमीरपुर
अमेठीअंबेडकरनगरमहोबाझांसीललितपुरजालौनबलरामपुर
जौनपुरआजमगढ़फतेहपुरदेवरियाश्रावस्तीगोंडासिद्धार्थनगर
महाराजगंजकुशीनगरबस्तीचंदौलीसंत कबीरनगर
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें