होमउत्तर प्रदेशमौसम विभाग ने लखनऊ समेत 55 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट...

मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 55 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट किया जारी, भारी बारिश की सम्भावना

spot_img

उत्तर प्रदेश: आने वाले कुछ दिनों में लगभग पूरा यूपी भारी बारिश के आगोश में आने वाला है। लखनऊ समेत 55 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मौसम विभाग नेके दोनों हिस्सों में जमकर बारिश होनी है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है। इस क्रम में बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास बहुत भारी बरसात होने का यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने को कहा गया है।

वहीं मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 55 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि मानसून बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन से होकर गुजर रहा है। चक्रवाती दबाव का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बन रहा है। इसके कारण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवाती स्थिति है। अभी कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं। आकाशीय बिजली की भी आशंका बनी हुई है। चक्रवात की वजह से बारिश लगातार होती रहेगी। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें