Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में ऑरेंज के साथ यलो अलर्ट, कुछ दिनों तक घने...

उत्तर प्रदेश में ऑरेंज के साथ यलो अलर्ट, कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ गलन की रहेगी मार

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे के साथ साथ भारी गलन देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। प्रदेश के अन्य भाग में कोल्ड डे की भी चेतावनी भी जारी की गई है। 

मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। इसीलिए कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद

यलो अलर्ट वाले जिले: वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर व आस पास के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि शुष्क हवाएं भी अगले कुछ दिनों तक लोगों को सताती रहेंगी। पश्चिमी विक्षोभ की आहट है। ऐसे में बादल छा सकते हैं। वही लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर कोहरा छाया रहा। वहीं, बदली ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दिन भर में 800 मीटर तक दृश्यता रही।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना