Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में ऑरेंज के साथ यलो अलर्ट, कुछ दिनों तक घने...

उत्तर प्रदेश में ऑरेंज के साथ यलो अलर्ट, कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ गलन की रहेगी मार

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे के साथ साथ भारी गलन देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। प्रदेश के अन्य भाग में कोल्ड डे की भी चेतावनी भी जारी की गई है। 

मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। इसीलिए कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद

यलो अलर्ट वाले जिले: वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर व आस पास के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि शुष्क हवाएं भी अगले कुछ दिनों तक लोगों को सताती रहेंगी। पश्चिमी विक्षोभ की आहट है। ऐसे में बादल छा सकते हैं। वही लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर कोहरा छाया रहा। वहीं, बदली ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दिन भर में 800 मीटर तक दृश्यता रही।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।