स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) दुनिया का सबसे फेमस स्टेच्यू है

जिसे अमेरिकी स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है। 

आपको बता दें की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों देशों ने मिलकर किया था।  

स्टेच्यू की नींव का निर्माण अमेरिका ने किया था, तो वही इसके अन्य हिस्सों का निर्माण फ्रांस द्वारा किया गया था  

स्टेच्यू की नींव का निर्माण अमेरिका ने किया था, तो वही इसके अन्य हिस्सों का निर्माण फ्रांस द्वारा किया गया था  

स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी के मुकुट पर सात स्पाइक्स सात महासागरों और दुनिया के सात महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करता है। 

इस स्टैच्यू का निर्माण सितंबर 1875 में शुरू हुआ और 1886 में पूरा हो गया। इसका कुल वजन 225 टन है। 

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का पूरा नाम लिबर्टी एनलाइटिंग द वर्ल्ड (Liberty Enlightening the World) है। 

Statue of Liberty का डिजायन फ्रांसीसी मूर्तिकार ‘फ्रेडरिक अगस्त बार्थोल्दी’ है।  

फ्रांस से अमेरिका लाने के क्रम में स्टैच्यू को 350 टुकड़ों में बांटा गया था और 214 बक्सों में पैक किया गया था।