कई बार घर में परिवार में बिना वजह के तनाव व लड़ाई-झगड़ा बना रहता है। आपसी रिश्तों में कड़वाहट आ जाती। 

अगर आप अपने जीवन में खुशियां और तरक्की चाहते हैं तो ये 10 वास्तु के उपाय अवश्य करें फिर देखें आपके जीवन में क्या बदलाव  आते हैं।

1. गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है।

बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध पानी मिलाकर चढ़ाएं. इससे आपको तुरंत ही आर्थिक लाभ दिखना शुरु हो जाएगा

 तवे पर रोटी सेंकने के पहले दूध के छींटें मारना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है

पहली रोटी गाय माता को खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति के तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं। गाय को रोटी खिलाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। 

मकान में 3 दरवाजे एक ही सीधी रेखा में कभी भी न हों।  

दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं।

घर में टपकने वाले नल या टोटी कभी भी नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार या व्यापार में नुकसान या किसी टूट-फूट में पैसा व्यर्थ जा सकता है

वास्तु की मानें तो उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होती है। इसलिए घर बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।