ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने भारतीय मूल के होने पर जताया गर्व और अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत दौरा

ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में भगवान के दर्शन करके धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी आस्था दिखाई।

धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था 

ऋषि सुनक की पत्नी, अक्षता मूर्ति, भी उनके साथ रहीं और मंदिर दर्शन किए। 

धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था 

credit- ANI

प्रधानमंत्री सुनक ने जी20शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया और अक्षता के साथ रात्रिभोज में शिरकत की।

जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत 

credit- ANI

ऋषि सुनक की पत्नी, अक्षता मूर्ति, इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं, और वे अक्सर भारत और यहां संस्कृति की प्रशंसा करते हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत 

credit- ANI

मंदिर निदेशक ने बताया कि ऋषि सुनक की पूजा बहुत दिल से और श्रद्धा से हुई और वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं। 

अक्षरधाम मंदिर के पूजारी का अनुभव 

credit- ANI

ऋषि सुनक ने कहा, 'आई एम ए प्राउड हिंदू' (मुझे हिंदू होने पर गर्व है) और अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने इसकी प्रमाणिति दी, कहते हुए कि यह एक दम सच बात है।

अपनी भारतीय मूल की प्रमाणिति

credit- ANI

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे अक्षता की टाई ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अपनी भारतीय मूल की प्रमाणिति

credit- ANI

अपनी भारतीय मूल की प्रमाणिति

credit- ANI

अपनी भारतीय मूल की प्रमाणिति

credit- ANI