PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार 19 नवंबर को 21वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी। इस बार किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी ‘फार्मर रजिस्ट्री’ पूरी कर ली है।
हरदोई में 4.52 लाख किसान होंगे लाभान्वित
हरदोई के उप कृषि निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 7,34,349 किसान पंजीकृत हैं।
इनमें से 4,52,308 किसानों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री अपडेट करा ली है और सिर्फ इन्हीं सत्यापित किसानों को 21वीं किस्त का भुगतान किया जाएगा।
सरकार ने निर्देश दिया है कि रजिस्ट्री वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही किस्त जारी की जाए ताकि लाभ पात्र किसानों तक ही पहुंचे।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा फायदा
कई किसान अभी भी सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है।
कृषि विभाग ने ऐसे सभी किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्री बनवा लें, ताकि अगली किस्त से वंचित न रह जाएं।
रजिस्ट्री बनवाते समय किन दस्तावेजों की जरूरत?
फार्मर रजिस्ट्री अपडेट कराने के लिए किसानों को ये दस्तावेज साथ रखने चाहिए—
- आधार कार्ड
- खसरा-खतौनी
- बैंक खाता विवरण
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
उप कृषि निदेशक ने स्पष्ट किया कि जो किसान समय पर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे, उन्हें इस बार की PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।







