Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलMoto G57 Power दमदार फीचर्स के साथ 24 नवंबर को भारत में...

Moto G57 Power दमदार फीचर्स के साथ 24 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च

Moto G57 Power भारतीय बाजार में 24 नवंबर को दस्तक देने जा रहा है। इसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी हो चुका है और लॉन्च के बाद फोन वहीं उपलब्ध होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन आकर्षक रंग विकल्पों में पेश करेगी।

डिस्प्ले फीचर्स

फोन में बड़ा और स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें

  • 6.72 इंच का फुल HD+ स्क्रीन,
  • 120Hz रिफ्रेश रेट,
  • Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन,
  • स्मार्ट वॉटर टच,
  • डिस्प्ले कलर बूस्ट,
  • और 1050 निट्स ब्राइटनेस
    का सपोर्ट मिलेगा।

Moto G57 Power: कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए Moto G57 Power फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा—

  • 50MP Sony LYT-600 मुख्य कैमरा,
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस,
  • और एक 3-इन-1 लाइट सेंसर।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए

moto image2 1763734791945 1763734817036
  • 8MP फ्रंट कैमरा
    दिया गया है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Moto G57 Power दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें

  • Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट दिया गया है।
  • 8GB रैम,
  • 128GB इंटरनल स्टोरेज,
  • और RAM Boost फीचर से रैम को 24GB तक बढ़ाने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही फोन में Moto AI का भी सपोर्ट उपलब्ध रहेगा।

सॉफ्टवेयर सपोर्ट

कंपनी के अनुसार, फोन

  • Android 16 पर आधारित होगा,
  • और भविष्य में Android 17 अपडेट तथा
  • 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त करेगा।

बैटरी और बैकअप

  • 7000mAh की बैटरी दी जाएगी।
    कंपनी का दावा है कि यह 60 घंटे तक का पावर बैकअप दे सकती है।

स्मार्टफोन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा—

  • MIL-810H मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी
  • धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग
  • डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (Dolby Atmos सपोर्ट के साथ)

Moto G57 Power – फीचर्स टेबल

फीचरविवरण
लॉन्च तिथि24 नवंबर
डिस्प्ले6.72″ FHD+, 120Hz, Gorilla Glass 7i, 1050 निट्स
प्रोसेसरSnapdragon 6s Gen 4 (विश्व का पहला फोन)
रैम / स्टोरेज8GB + 128GB, RAM Boost से 24GB तक
रियर कैमरा50MP Sony LYT-600 + 8MP Ultra Wide + 3-in-1 Sensor
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी7000mAh (60 घंटे बैकअप दावा)
सॉफ्टवेयरAndroid 16, Android 17 अपडेट + 3 साल सिक्योरिटी पैच
बिल्डMIL-810H ग्रेड
प्रोटेक्शनIP64
ऑडियोडुअल स्टीरियो स्पीकर्स + Dolby Atmos
कलर ऑप्शन्सतीन रंग विकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना